Entertainment News: बिना ऑडिशन ही मिल गई थी दीपिका को ओम शांति ओम, बोलीं- मेरी जिंदगी रातों-रात बदल गई

दीपिका ने कहा कि यह अनसुना सा है लेकिन जब ओम शांति ओम फिल्म का ऑफर आया था तो मैंने सोचा कि उन्होंने इतने बड़े सुपरस्टार (शाह रुख खान) के लिए इतनी बड़ी फिल्म में इतना पैसा लगाया गया है और फिर बिना ऑडिशन के ही मुझे उनके (शाहरुख खान) अपोजिट कास्ट क्यों कर लिया? आगे बोलीं कि मेरी जिंदगी रातों-रात बदल गई।

Jagran Hindi News – entertainment:bollywood