England vs West Indies: आईसीसी ने स्टोक्स को फटकार लगायी
|इंग्लैंड के बेन स्टोक्स को रविवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा वेस्ट इंडीज के खिलाफ हेडिंग्ले में चल रहे दूसरे टेस्ट के दौरान ‘अभद्र और आपत्तिजनक’ भाषा के इस्तेमाल के लिए आधिकारिक रुप से फटकार मिली।
आईसीसी के बयान के अनुसार शनिवार को दूसरे दिन के खेल के दौरान इस 26 वर्षीय ऑलराउंडर ने वेस्ट इंडीज की पहली पारी के में 101वें ओवर में शाई होप द्वारा बाउंड्री लगाने के बाद निराशा में यह अनुचित टिप्पणी की जो स्टंप के माइक में स्पष्ट सुनी जा सकती थी और इसे मैच अधिकारियों ने भी सुन लिया।
स्टोक्स ने स्वीकार किया कि उन्होंने ‘अभद्र ‘ भाषा का इस्तेमाल किया था और उन्होंने आईसीसी मैच रैफरी डेविड बून द्वारा प्रस्तावित जुर्माना स्वीकार लिया। उनके अनुशासनात्मक रिकार्ड में एक ‘डिमैरिट’ अंक जोड़ दिया जाएगा जिससे अब कुल उनके तीन ‘डिमैरिट’ अंक हो गए हैं। अगर 24 महीने के अंदर उनके चार या इससे ज्यादा डिमैरिट अंक हो जायेंगे तो वे निलंबन अंकों में तब्दील हो जाएंगे और उन पर एक अंतरराष्ट्रीय मैच का प्रतिबंध लग जायेगा। दो निलंबन अंक एक टेस्ट या दो वनडे या दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में प्रतिबंध के बराबर होते हैं। खिलाड़ी के लिये इनमें से जो भी कार्यक्रम में पहले आयेगा, उस पर उसी मैच का प्रतिबंध लगेगा।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।