Echo Review: एक्शन-इमोशन से भरपूर है मारवल की नई सीरीज, माया लोपेज की कहानी में चौंकाता है विलेन किंगपिन

Echo Web Series Review ईको डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो गई है। सिडनी फ्रीलैंड निर्देशित सीरीज में एलेका कॉक्स माया लोपेज के लीड रोल में हैं। सीरीज हॉकआई के बाद की घटनाओं को दिखाती है। माया एक मूक-बधिर और कृत्रिम पैर वाली फाइटर है जो विल्सन फ्रिस्क के लिए काम करती है। मगर क्या होता है जब वो फ्रिस्क को छोड़कर अपने होम टाउन लौटती है।

Jagran Hindi News – entertainment:reviews