Dunki Box Office Prediction: शाह रुख और राजकुमार हिरानी का दिखेगा करिश्मा, टूटेगा ‘जवान’ का ओपनिंग रिकॉर्ड?
|Dunki Box Office Prediction शाह रुख खान की फिल्म डंकी बॉक्स ऑफिस पर अपना मैजिक दिखाने के लिए तैयार है। फिल्म की रिलीज को लेकर काउंटडाउन शुरू हो चुका है। स्टोरी के साथ ही लोगों में यह जानने की भी उत्सुकता है कि क्या डंकी से शाह रुख की इस साल की पिछली दो फिल्मों का रिकॉर्ड टूटेगा। इस बारे में जागरण डॉट कॉम ने एक्सपर्ट से बात की।