DU में राम जन्मभूमि पर सेमिनार, छात्र संगठनों ने किया जमकर हंगामा
|डीयू में आज राम जन्मभूमि पर होने वाले नैशनल सेमिनार के खिलाफ छात्र संगठनों ने जमकर हंगामा किया। इससे पहले शुक्रवार को आर्ट फैकल्टी में टीचर्स और स्टूडेंट्स ने शुक्रवार को मीटिंग कर योजना बनाई थी कि सेमिनार के खिलाफ 9 जनवरी को परिसर में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
9 और 10 जनवरी को सुब्रह्मण्यन स्वामी की अध्यक्षता में ‘श्री राम जन्मभूमि’ विषय पर सेमिनार का आयोजन होना है। शनिवार सुबह 9:30 बजे सेमिनार शुरू होने से पहले ही NSUI, CYSS और अन्य छात्र संगठनों ने पोस्टर, बैनर लेकर जमकर नारेबाजी की जो कि खबर लिखे जाने तक जारी है। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सुब्रह्मण्यन स्वामी हैं।
Today is the first step for Ram Mandir construction-seminar of leading "saffron" intellectuals and scholars to prepare a clear list of facts
— Subramanian Swamy (@Swamy39) January 9, 2016
डीयू की आर्ट फैकल्टी में अरुंधति वशिष्ठ अनिसंधान परिषद (एवीएपी) की ओर से आयोजित किए जा रहे इस सेमिनार के खिलाफ काफी पहले से ही #SaveDU कैंपेन चल रहा है। इस विरोध प्रदर्शन को डीयू के अलावा बाकी यूनिवर्सिटी के टीचर्स और स्टूडेंट्स भी इसे सपॉर्ट कर रहे हैं।
विरोध कर रहे इन लोगों का आरोप है कि इस तरह के कार्यक्रमों के जरिए बीजेपी और आरएसएस युवाओं की सोच बदलना चाहते हैं। उनका कहना है कि इससे पहले इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में योगी आदित्यनाथ और जेएनयू में रामदेव को बुलाकर भी यही करने की कोशिश की गई थी।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।