Drugs Case: अनन्या पांडे NCB कार्यालय से निकलीं, करीब सवा दो घंटे की गई पूछताछ
|आर्यन खान ड्रग्स मामले में चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे से एनसीबी ऑफिस में आज की पूछताछ पूरी हो गई हैl हालांकि उन्हें शुक्रवार सुबह 11 बजे फिर से हाजिर होने के लिए कहा गया हैl उनसे एनसीबी के समीर वानखेड़े वीवी सिंह और एक महिला अफसर पूछताछ कीl