DO YOU KNOW:Train Ticket बता देता है आपके बारे में बहुत कुछ
|यूटिलिटी डेस्क। क्या आपने ट्रेन टिकट पर प्रिंट डिटेल्स को कभी ध्यान से पढ़ा है? आमतौर पर पैसेंजर पीएनआर नंबर के अलावा शायद ही किसी नंबर या डिटेल पर ध्यान देना जरूरी समझते हैं। थोड़ा भी ध्यान से अगर आप टिकट को पढ़ेंगे तो पता चलेगा कि इसमें ट्रैवल संबंधित सारी डिटेल्स होती हैं। इन्हें डिकोड करना ज्यादा मुश्किल नहीं है। dainikbhaskar.com आज बताने जा रहा है कुछ ऐसी ही यूजफुल इन्फॉर्मेशन, जो हर पैसेंजर के नॉलेज में होनी चाहिए। ट्रेन टिकट को समझने के लिए पढ़ें, आगे की स्लाइड्स…