DO YOU KNOW : जानिए गाड़ियों की अलग-अलग रंग की नंबर प्लेट्स का राज
|यूटिलिटी डेस्क। क्या आपने सड़क पर आते-जाते कभी गाड़ियों के नंबर प्लेट्स के अलग-अलग कलर पर गौर किया है? कभी सोचा है कि उनका कलर एक जैसा क्यों नहीं होता है? कोई येलो, कोई ब्लैक, तो कोई व्हाइट, ब्लू या रेड होती है। गवर्नमेंट ऑफिशियल्स की गाड़ियों से लेकर आम लोगों और टैक्सी या ट्रक चलाने वालों की गाड़ियाें के अलावा दूसरी सभी गाड़ियों के लिए असल में अलग-अलग कलर की नंबर प्लेट रजिस्टर होती है। dainikbhaskar.com आज आपको बताने जा रहा है कि कौन-से कलर की नंबर प्लेट किन गाड़ियों के लिए यूज की जाती है। नंबर प्लेट के कलर के पीछे का लॉजिक जानना चाहते हैं? पढ़ें अागे की स्लाइड्स…