Do u know: दीपिका से पहले बॉलीवुड में सुपरहिट रहे एक और ‘पादुकोण’
|एंटरटेनमेंट डेस्क. 30 साल की हो चुकीं दीपिका पादुकोण के बारे में तो हर कोई जानता है। लेकिन क्या आप जानते है कि उनसे पहले भी बॉलीवुड में एक फेमस ‘पादुकोण’ रह चुके हैं। जो बीते जमाने के सुपरस्टार थे। आपको जानकर हैरानी होगी कि ये ‘पादुकोण’ कोई और नहीं बल्कि गुरुदत्त थे। जिनका असली नाम वसंत कुमार शिवशंकर पादुकोण था। क्या है कनेक्शन… दरअसल दीपिका और गुरु दत्त कर्नाटक के चित्रापुर के सरस्वती ब्राह्मण समाज से बिलॉन्ग करते हैं। जो मूल रुप से कश्मीरी पंडित थे और उन्हें जबरन पलायन करने पर मजबूर किया गया था। इसके बाद ये लोग कर्नाटक में आकर बस गए थे। कैसे बने ‘गुरु दत्त’ गुरु दत्त का जन्म बेंगलुरु में शिवशंकर राव पादुकोण व वसंती पादुकोण के घर 9 जुलाई, 1925 को हुआ था। उनके बचपन का नाम वसंत कुमार शिवशंकर पादुकोण था, लेकिन आगे चलकर उन पर बंगाली कल्चर का इतना गहरा असर हुआ कि उन्होंने अपने बचपन का नाम बदलकर गुरु दत्त रख लिया। मुश्किलों में बीता बचपन आर्थिक दिक्कतों और पारिवारिक परेशानियों के कारण गुरु दत्त मुश्किल से पढ़ाई कर पाए। शुरुआत…