Dimple Kapadia की ‘टेनेट’ में परफॉर्मेंस देख बोले ऋतिक रोशन- ‘डिम्पल आंटी आप कुछ और ही हैं!’
|हिंदी सिनेमा की वेटरन एक्टर डिम्पल की इस फ़िल्म में परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ़ हो रही है। यहां तक कि ख़ुद क्रिस्टोफर डिम्पल की सहज एक्टिंग के मुरीद बन चुके हैं। अब बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन ने टेनेट में डिम्पल की एक्टिंग के फैन बन गये हैं।