‘Dhoni मेरी जेब में…’, केविन पीटरसन के बयान पर झल्लाए जहीर खान, युवराज का नाम लेकर दिया मुंहतोड़ जवाब
|इंग्लैंड के केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) और भारत के जहीर खान के बीच कमेंट्री करते वक्त जुबानी जंग हुई। पीटरसन ने एमएस धोनी को लेकर कहा कि आप जानते हैं कि मेरी जेब में और कौन है? महान महेंद्र सिंह धोनी। वह मेरी जेब में कामरान अकमल के बगल में हैं। इस पर भारत के पूर्व तेज गेंदबाज ने बिना किसी देरी के जवाब दिया।