Dhoni ने CSK की कप्तानी छोड़ने के बारे में कब कर लिया था फैसला, कोच फ्लेमिंग ने किया खुलासा
|IPL 2022 स्टीफन प्लेमिंग ने कहा कि हम धौनी के फैसले का सम्मान करते हैं और यह बदलाव का दौर है। हमारा रवींद्र जडेजा के साथ नाता है और धौनी भी टीम में है। अब हमारे पास नया कप्तान है और पूर्व कप्तान का अनुभव भी।