Dhaaak Review: ‘युध्रा’ को टक्कर देने आई एक्शन और रोमांस से भरपूर फिल्म ‘धाक’, प्यार और बलिदान की है कहानी

बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों एंटरटेनिंग फिल्मों की बाढ़ सी आ गई हैं। जहां गोट और स्त्री 2 जैसी फिल्में लोगों का मनोरंजन कर रही हैं वहीं अनीस बारूदवाले एक ऐसे व्यक्ति की मूवी लेकर आए हैं जो अपने देश के लिए मर मिटने तक का जुनून रखता है। यह फिल्म एक साहसी और निडर व्यक्ति की कहानी है ।

Jagran Hindi News – entertainment:reviews