Devara Collection Day 4: जूनियर एनटीआर का एक्शन देख थर-थर कांपे लोग, जानें मंडे टेस्ट में ‘देवरा’ पास या फेल
|बॉक्स ऑफिस पर सितंबर के आखिरी दिनों में आई देवरा आते ही छा गई। फिल्म ने पहले दिन उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन करते हुए एक बार में ही कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए। पहले वीकेंड में भी फिल्म ने छप्परफाड़ कमाई ही की। वहीं रिलीज के पहले सोमवार को फिल्म की झोली कितने करोड़ से भरी इसकी रिपोर्ट आ गई है।