Deadpool & Wolverine Box Office(India): मंडे टेस्ट ने छुड़ाए Ryan-Hugh के पसीने, बिजनेस में गिरावट
|रिलीज के बाद से ही डेडपूल एंड वुल्वरिन की तुलना 2019 में फिल्म जोकर से हो रही है। ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि ये फिल्म कमाई के मामले में झंडे गाड़ सकती है। हालांकि भारत में डेडपूल एंड वुल्वरिन की हालत ठीक नहीं चल रही है। वींकेड पर अच्छा बिजनेस करने के बाद मंडे टेस्ट ने बिजनेस को डिस्टर्ब कर दिया।