DB EXCLUSIVE: कलह से परेशान मुलायम लिखेंगे वसीयत, तय करेंगे हर मेंबर की भूमिका; शर्तों के चलते दोनों में नहीं हो पा रही सुलह
|लखनऊ. परिवार में कलह से परेशान मुलायम सिंह यादव अब अपनी विरासत की वसीयत लिखेंगे। मुलायम ने अपने खास लोगों से वसीयत लिखने की चर्चा की है। वसीयत में अखिलेश यादव व अपने दूसरे बेटे प्रतीक यादव की भूमिका तय करेंगे। अखिलेश, मुलायम सिंह की पहली पत्नी मालती और प्रतीक दूसरी पत्नी साधना गुप्ता के बेटे हैं। प्रतीक राजनीति से दूर हैं, जबकि उनकी पत्नी अपर्णा सिंह यादव को लखनऊ की कैंट सीट से कैंडिडेट बनाया गया है। सूत्रों का कहना है कि कलह को देख कर नेताजी को वसीयत लिखने की जरूरत महसूस हुई है। मुलायम असहज महसूस कर रहे हैं… – राज्य की राजनीति में 25 साल से ज्यादा वक्त तक पार्टी के साथ दबदबा कायम करने वाले मुलायम खुद को असहज महसूस कर रहे हैं। – सुलह-समझौते की तमाम कोशिशें नाकाम रही हैं। वे पार्टी और सिंबल का विवाद चुनाव आयोग में पहुंचने से भी आहत हैं। – 2012 में वरिष्ठ नेताओं के विरोध के बावजूद उन्होंने अखिलेश को सीएम बनाया था। सरकार चलाने में मदद भी करते रहे। – अब सपा का टूटना लगभग तय है। संभावना है कि चुनाव आयोग मुलायम का पक्ष सुनने के बाद फैसला सुना…