Daaku Maharaj Collection Day 10: बॉक्स ऑफिस पर डाकू का डंका, 10वें दिन कमाई में आया तगड़ा उछाल

तेलुगु फिल्मों का जादू इस वक्त फैंस के साथ बॉक्स ऑफिस पर भी खूब चल रहा है। पिछले साल दिसंबर में रिलीज हुई पुष्पा 2 के कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ कमाई के सभी आंकड़ों को चकनाचूर कर दिया। अभी पुष्पा 2 की आंधी थमी थी नहीं कि नंदमूरि बालाकृष्ण (Nandamuri Balakrishna) की डाकू महाराज ने बॉक्स ऑफिस पर नोट बटोरना शुरू कर दिया। जानें 10वें दिन का कारोबार। 

Jagran Hindi News – entertainment:box-office