Daaku Maharaj Collection Day 10: बॉक्स ऑफिस पर डाकू का डंका, 10वें दिन कमाई में आया तगड़ा उछाल
|तेलुगु फिल्मों का जादू इस वक्त फैंस के साथ बॉक्स ऑफिस पर भी खूब चल रहा है। पिछले साल दिसंबर में रिलीज हुई पुष्पा 2 के कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ कमाई के सभी आंकड़ों को चकनाचूर कर दिया। अभी पुष्पा 2 की आंधी थमी थी नहीं कि नंदमूरि बालाकृष्ण (Nandamuri Balakrishna) की डाकू महाराज ने बॉक्स ऑफिस पर नोट बटोरना शुरू कर दिया। जानें 10वें दिन का कारोबार।