Daaku Maharaaj Worldwide Collection Day 3: ओह तेरी! बिगड़ गया गेम चेंजर का खेल, वर्ल्डवाइड कर दिया कमाल

नंदमूरी बालकष्ण की फिल्म डाकू महाराज इस वक्त सिनेमाघरों में धूम मचा रही है। फिल्म ने बॉबी कोली ने डायरेक्ट किया है। बता दें कि फिल्म ना सिर्फ वीक डे बल्कि वीकेंड पर भी खूब कमाल कर रही है। वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में तो इसने सभी को हैरान कर दिया है। आइए जानते है तीसरे दिन कैसा रहा फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन।

Jagran Hindi News – entertainment:box-office