Cyclone: बंगाल के सागर द्वीप से टकराने वाला है चक्रवात सितरंग, IMD ने मछुआरों के लिए जारी की एडवाइजरी
|Cyclone Sitang चक्रवात सितरंग को देखते हुए आईएमडी ने 24 और 25 अक्टूबर के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। आइएमडी के अनुसार 25 अक्टूबर तक बंगाल की उत्तरी खाड़ी में अपतटीय गतिविधियों को निलंबन किया गया है।