Crazxy Collection Day 3: ‘छावा’ के आगे सीना ताने खड़ी ‘क्रेजी’! सोहम शाह की फिल्म ने संडे को खटाखट छापे नोट
|बॉक्स ऑफिस पर विक्की कौशल की छावा को टक्कर दे पाना किसी के लिए इन दिनों संभव नहीं लग रहा था। हालांकि सोहम शाह स्टारर फिल्म क्रेजी ने ये मुश्किल काम कर दिखाया है। छावा की धूम के बीच दबे पांव कम बजट वाली क्रेजी धीरे-धीरे अच्छी कमाई करती जा रही है। अब रविवार की कमाई का आंकड़ा (Crazxy Collection Day 3) सामने आ गया है।