Crazxy Collection Day 2: ‘छावा’ की सफलता के बीच दबे पांव ‘क्रेजी’ ने मारी छलांग, तुम्बाड एक्टर की लगी लॉटरी

बॉक्स ऑफिस पर छावा की धूम देखने को मिल रही है। ऐसे में किसी ने अनुमान भी नहीं लगाया होगा कि कम बजट में बनी सोहम शाह की फिल्म कलेक्शन (Crazxy Collection Day 2) के मामले में कोई कमाल दिखा सकती है। खैर दो दिनों के अंदर ही ऐसा होता नजर आ रहा है। तुम्बाड के बाद उन्होंने लोगों को क्रेजी करने का काम कर दिया है।

Jagran Hindi News – entertainment:box-office