Crazxy Box Office Day 6: छावा के आगे लोगों को क्रेजी करने में सफल रही तुम्बाड एक्टर की मूवी? बदला पूरा समीकरण
|विक्की कौशल की छावा के क्रेज के बीच कई छोटी और बड़ी फिल्में अब तक सिनेमाघरों में आ चुकी हैं। साउथ फिल्म ड्रैगन जहां बॉक्स ऑफिस पर जमकर नोट छाप रही है वहीं तुम्बाड जैसी सफल फिल्म के एक्टर और डायरेक्टर सोहम शाह की एक और फिल्म कदम जमाए मजबूती से खड़ी है। बुधवार को क्रेजी का बॉक्स ऑफिस पर कैसा हाल रहा चलिए जानते हैं