Covid 19 Treatment: कोरोना महामारी के गंभीर मामलों में आयुर्वेद है कारगर, IIT Delhi में हुआ अध्ययन
|अध्ययन से यह पता चला कि न सिर्फ आयुर्वेद कोरोना महामारी से लोगों को छूटकारा दिला सकता है बल्कि संक्रमण खत्म होने के बाद लोगों के मन से संक्रमण का डर और महमारी के बाद लोगों को रिकवर करने में भी यह प्राचीन प्रणाली काफी सफल है।