Court Box Office Collection Day 2: रिलीज के दो दिन में फिल्म ने निकाल लिया बजट, वीकेंड पर छाप डाले इतने करोड़
|साउथ की फिल्मों कहानी के मामले काफी नई और यूनीक होती हैं। इन फिल्मों में रोमांस से ज्यादा थ्रिलर और सस्पेंस कॉन्टेंट देखने को मिलता है। ऐसी ही एक फिल्म तेलुगु स्टार प्रियदर्शी पुलिकोंडा लेकर आए जो कोर्ट रूम ड्रामा है। इसने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई करते हुए रिलीज के दो दिन में ही अपना बजट पार कर लिया है। आइए एक नजर दूसरे दिन की कमाई पर डालें।