Conclave15: भू अधिग्रहण बिल से तरक्की
|इंडिया टुडे कॉनक्लेव में शनिवार को तीसरे सेशन में मोदी सरकार के मेक इन इंडिया पर चर्चा हुई, जिसमें आईटीसी के चेयरमैन वाईसी देवेश्वर, कल्याणी ग्रुप के चेयरमैन बाबा कल्याणी, जिपडायल की फाउंडर वैलरी वैगनर और मेक इन इंडिया में अहम भूमिका निभाने वाले इंडस्ट्रियल पॉलिसी एंड प्रमोशन के सचिव अमिताभ कांत शामिल हुए.