Commando Series: जानिए, कौन हैं एंडी लॉन्ग, जिन्होंने अदा शर्मा की सीरीज में कोरियोग्राफ किये स्टंट्स?
|Commando Web Series Andy Long विपुल अमृतलाल शाह निर्देशित सीरीज में बेहतरीन इंटरनेशनल लेवल का एक्शन दिखने की सम्भावना है। सीरीज के स्टंट्स का निर्देशन एंडी लॉन्ग ने किया है जो कई अंतरराष्ट्रीय फिल्मों में स्टंट कोरियोग्राफी कर चुके हैं। इस सीरीज का निर्देशन विपुल शाह ने किया है जिन्होंने कमांडो फिल्म फ्रेंचाइजी की बुनियाद विद्युत जामवाल के साथ रखी।