Coincidence: \’जिंदगी न मिलेगी दोबारा\’ के सभी स्टार्स का हुआ ब्रेकअप

मुंबई: हाल ही में फरहान अख्तर 15 साल पुराने रिश्ते को तोड़ वाइफ अधुना से अलग हो गए हैं। दिलचस्प बात यह है कि फरहान के करियर की अहम फिल्मों में से एक 'जिंदगी न मिलेगी दोबारा' में उनके सभी स्टार्स ऋतिक रोशन (अर्जुन), अभय देओल (कबीर), कैटरीना कैफ (लैला) और कल्कि कोचलिन (नताशा) का भी पार्टनर से अलगाव हो चुका है।    फिल्म रिलीज के बाद हुआ ब्रेकअप…    इसे इत्तेफाक ही कह सकते है कि इन पांचों स्टार्स का ब्रेकअप फिल्म रिलीज के कुछ सालों बाद हुआ। जोया अख्तर के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 2011 में रिलीज हुई थी। रिलीज के तीन साल बाद यानी 2014 में ऋतिक-सुजैन का तलाक हुआ। 2015 में अभय देओल और कल्कि कोचलिन तो 2016 में फरहान अख्तर, कैटरीना कैफ भी अपने-अपने पार्टनर्स से अलग हुए।   'जिंदगी न मिलेगी दोबारा' के स्टार्स की लव और ब्रेकअप की स्टोरी पढ़ने के लिए आगे की स्लाइड पर क्लिक करें…

bhaskar