Chiranjeevi को ANR Award से किया गया सम्मानित, इवेंट पर मौजूद Big B ने छुए इस खास इंसान के पैर
|ANR अवॉर्ड्स फंक्शन में दो कुछ ऐसी घटनाएं हुईं जिन्होंने फैंस का दिल जीत लिया। इस दौरान अमिताभ बच्चन ने तेलुगू स्टार चिरंजीवी को अक्किनेनी नागेश्वर राव नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया। अमिताभ के हाथों अवॉर्ड लेने के बाद चिरंजीवी इमोश्नल हो गए और उन्होंने बिग बी के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। इसके बाद अमिताभ चिरंजीवी की मां से मिले और उनके पैर छू लिए।