Chinese Visa Case: ईडी के सामने फिर से पेश नहीं होंगे कार्ति चिदम्बरम, मांगा और समय
|चीनी वीजा मामले में कार्ति चिदम्बरम ( Karti Chidambaram) ने ईडी की जांच ( Chinese Visa Case) को बेतुका बताया है। संघीय एजेंसी ने सबसे पहले 52 वर्षीय विधायक को 12 दिसंबर को दिल्ली में मामले के जांच अधिकारी के सामने पेश होने के लिए कहा था। संसद सत्र में अपनी व्यस्तता का हवाला देने के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उन्हें 16 दिसंबर को पेश होने के लिए कहा।