Chhello Show: राहुल कोली को श्रद्धांजलि देंगे ‘छेलो शो’ के मेकर्स, उनकी याद में स्थापित किया जाएगा ट्रस्ट फंड
|Chhello Show Actor Rahul Koli ऑस्कर के लिए भेजी गई फिल्म छेलो शो के बाल कलाकार राहुल कोली का कैंसर से निधन हो गया। राहुल कोली के निधन की खबर के बाद से उनकी फैमिली चाहने वाले और फिल्म के मेकर्स को बड़ा झटका लगा है।