Chhaava Worldwide Collection: सोमवार को भी नहीं रुका छावा, ‘सिकंदर’ के आने से पहले करेगा इन फिल्मों की छुट्टी!
|Chhaava Worldwide Collection दीपिका पादुकोण की फिल्म पद्मावत को पीछे छोड़ नई रिलीज फिल्म छावा हाइएस्ट ग्रॉसिंग हिस्टोरिकल फिल्म बन गई है। छत्रपति संभाजी महाराज पर आधारित छावा अब टॉप 10 हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मों में भी शुमार हो गई है। इसने सलमान खान और सनी देओल की फिल्म को भी पछाड़ दिया है। 25 दिन के अंदर छावा ने कितना कमा लिया है जानिए यहां।