Chhaava Worldwide Collection: छा गया गुरु! विदेशों में तूफानी रफ्तार से दौड़ा छावा, 21वें दिन नोटों की झमाझम बारिश
|इस वक्त विक्की कौशल सफलता के शिखर पर बैठे हुए हैं। उनकी बीते महीने रिलीज ऐतिहासिक फिल्म छावा बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छी कमाई कर रही है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर छावा के कदम जरूर लड़खड़ाए हैं लेकिन वर्ल्डवाइड तो फिल्म लगातार तहलका मचा रही है। 21वें दिन यानी की गुरुवार को भी मूवी पर विदेशों में खूब नोट बरसे।