Chhaava Review: शेर की तरह दहाड़ लगाकर Pushpa 2 के रिकॉर्ड को चकनाचूर कर देगा छावा? यहां पर पढ़ें पूरा रिव्यू
|विक्की कौशल की छावा (Chhaava Movie) का फैंस को एक लंबे समय से इंतजार था। लक्ष्मण उतेरकर के निर्देशन में बनी इस मूवी में विक्की छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र मराठा साम्राज्य के वीर योद्धा संभाजी महाराज का किरदार अदा करते हुए दिखाई दिए। ट्रेलर की तरह ही फिल्म में भी विक्की कौशल ने शेर की तरह तेज दहाड़ लगाई है या नहीं पढ़ें रिव्यू