Chhaava Collection Day 25: ‘छावा’ नहीं रुकेगा! मंडे टेस्ट में फिर से टॉपर निकली फिल्म, छाप दिए इतने करोड़
|विक्की कौशल स्टारर छावा का जादू बॉक्स ऑफिस पर बरकरार है। 14 फरवरी को रिलीज होने के बाद से ही फिल्म कमाई के मामले में तमाम बड़े रिकॉर्ड तोड़ रही है। लक्ष्ण उतेकर की निर्देशित छावा वीकेंड के साथ वीकडे पर भी धमाल मचा रही है। अब मूवी का 25वें दिन की कमाई (Chhaava Collection Day 25) का आंकड़ा भी सामने आ गया है।