Chhaava Box Office Day 63: नहीं रुक रहा है ‘छावा’ का शिकार, सिकंदर को मात देकर अब Jaat के लिए बनी घातक
|पुष्पा 2 के बाद अब 2025 में विक्की कौशल की फिल्म छावा ने बॉक्स ऑफिस पर लगातार कब्जा किया हुआ है। दो महीने बाद भी फिल्म सिंहासन छोड़ने का नाम नहीं ले रही है। सिकंदर आकर जाने के लिए तैयार है। जाट और केसरी चैप्टर 2 भी सिनेमाघरों में हैं लेकिन 63 दिन बाद भी कोई छावा को टस से मस नहीं कर पाया है।