Chhaava Box Office Day 57: लड़ते रह गए Sikandar और Jaat, छावा ने लगा दी लंबी छलांग, नए रिकॉर्ड से 16 करोड़ दूर
|एक तरफ जहां जाट और सिकंदर बॉक्स ऑफिस पर आपस में टकरा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ कछुए की चाल चलते हुए छावा एक के बाद एक बाजी जीत रही है। 57 दिन बाद भी विक्की कौशल की ये फिल्म सिनेमाघरों में अच्छी कमाई कर रही है। फ्राइडे को भी छावा की कमाई नहीं रुकी और अब ये फिल्म जल्द ही बड़ा रिकॉर्ड बना सकती है।