Chhaava Box Office Day 56: Jaat नहीं कर पाई छावा का बाल भी बांका, 56वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर कमाई जारी
|विक्की कौशल की फिल्म छावा का तूफान शांत होने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सलमान की सिकंदर और अब जाट की नाक में दम कर दिया है। ये दो बड़ी फिल्में मिलकर भी गुरुवार को ऐतिहासिक फिल्म छावा की रफ्तार नहीं रोक पाई हैं। 56वें दिन भी फिल्म के खाते में अच्छा-खासा अमाउंट आया है।