Chhaava Box Office Day 54: मंगलवार को छावा ने मचाया गदर, Sikandar के बाद Jaat के कलेक्शन पर भी लगाएगी ग्रहण?
|विक्की कौशल ने आखिरकार छावा की सफलता के साथ ये साबित कर ही दिया कि सब्र का फल मीठा होता है। कई एवरेज फिल्मों के बाद उनकी 2025 में रिलीज छावा ने बॉक्स ऑफिस पर 54 दिनों में कहर ला दिया है। ईद पर रिलीज फिल्म सिकंदर के लिए छावा पहले से ही मुसीबत थी लेकिन जैसे फिल्म कमाई कर रही है अब जाट पर भी खतरा मंडराने लगा है।