Chhaava Box Office Day 52: बॉक्स ऑफिस पर छावा का हल्ला-बोल, Sikandar को बर्बाद कर लूट ले गई इतने करोड़
|हम शोर नहीं करते सीधा शिकार करते हैं ये डायलॉग अब छावा बॉक्स ऑफिस पर भी अप्लाई कर रहा है। सिकंदर ने जहां शोर मचाकर रखा है तो वहीं छावा बिना किसी हल्ले-गुल्ले के एक के बाद एक रिकॉर्ड बनाता जा रहा है। 52वें दिन पर एक बार फिर से विक्की कौशल की फिल्म छावा ने बुलेट ट्रेन वाली रफ्तार पकड़ी और सिकंदर की नाक में दम किया।