Chhaava box office day 5: पुष्पा तो गयो! बुलेट ट्रेन से भी तेज हुई छावा की रफ्तार, मंगलवार को कलेक्शन में उछाल
|छावा की रिलीज के साथ विक्की कौशल फैंस के दिलों के तो किंग बन ही चुके हैं लेकिन अब वह बॉक्स ऑफिस के सिंहासन पर जमकर बैठने की तैयारी कर रहे हैं। 14 फरवरी को रिलीज हुई छावा की रफ्तार घरेलू बॉक्स ऑफिस पर वर्किंग डेज में भी नहीं रुक रही है। मंगलवार को फिल्म के कलेक्शन में बड़ा उछाल आया जो पुष्पा 2 के लिए खतरा हो सकता है।