Chhaava Box Office Day 42: बच के रहना Sikandar! छावा को नहीं किसी का खौफ, कर दिया दो और बड़ी फिल्मों का सफाया

पुष्पा 2 के बाद अगर किसी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस का सिंहासन कसकर पकड़ा हुआ है तो वह विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म छावा है। कई बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार हैं लेकिन छावा टस से मस नहीं हो रही है। L2 Empuraan की रिलीज का छावा पर कोई असर नहीं पड़ा। हालांकि छावा आने वाले टाइम में सिकंदर के लिए जरूर खतरा बनेगी।

Jagran Hindi News – entertainment:box-office