Chhaava Box Office Day 41: बुलेट ट्रेन की रफ्तार से दौड़ रही है ‘छावा’, Sikandar के आने से पहले हुई चांदी
|लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी ऐतिहासिक फिल्म छावा सिनेमाघरों में 50 दिन पूरे करने से बस कुछ ही दूर है लेकिन विक्की कौशल-रश्मिका मंदाना की मूवी का क्रेज लोगों में कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। रिलीज के 40 दिन तक करोड़ों में कमाई करने वाली छावा ने सिकंदर के थिएटर में आने से तीन दिन पहले एक और रिकॉर्ड बनाने की तैयारी कर ली है।