Chhaava Box Office Collection Day 1 Prediction: छावा पर नोटों की बारिश, पहले दिन डबल डिजिट में होगा कलेक्शन?
|14 फरवरी को विक्की कौशल के लिए टेस्ट वाला दिन साबित होने वाला है। पिछले एक दशक से लगातार अपनी एक्टिंग से जनता को इम्प्रेस करते आ रहे विक्की कौशल छावा के जरिए सिनेमाघरों में दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। जिस तरह से फिल्म ने एडवांस बुकिंग में कमाल किया है उसे देखकर ये लग रहा है कि फिल्म डबल डिजिट में कमाई करेगी।