Chhaava Box Office 66: ‘केसरी’ और ‘जाट’ मिलकर भी नहीं रोक पाए छावा का आतंक, 66वें दिन की कमाई करेगी हैरान
|Chhaava Collection Day 66 विक्की कौशल स्टारर छावा रिलीज के दो महीने का सफर पूरा कर चुकी है। लेकिन इसके बावजूद फिल्म की कमाई की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। केसरी चैप्टर 2 (Kesari Chapter 2) और जाट (Jaat) जैसी फिल्मोंं की मौजूदगी में एक बार फिर से इस ड्रामा पीरियड ने हैरान करने वाला कलेक्शन करके दिखाया है।