Chattishgarh News: पिता ने बेटा मानने से किया इंकार, 16 साल बाद डीएनए टेस्ट से मिला अधिकार; कोर्ट ने बेटे को संपत्ति का उत्तराधिकारी भी बताया
|जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की मदद से डीएनए टेस्ट हुआ और रिपोर्ट बेटे के पक्ष में आई। मामला छत्तीसगढ़ के जगदलपुर के बकावंड ब्लाक के ग्राम मरेठा का है। सीआरपीसी की धारा 125 के तहत भरण-पोषण व्यय दिलाने के लिए परिवार न्यायालय में केस दायर किया गया था।