Chandu Champion Box Office Day 1: रंग लाई Kartik Aaryan की मेहनत या हुआ बेड़ा गर्क? आ गया चंदू चैंपियन का रिजल्ट

Kartik Aaryan के करियर की सबसे कठिन फिल्म चंदू चैंपियन 14 जून को दर्शकों के हवाले हो चुकी है। कबीर खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म में उन्होंने मुरलीकांत पेटकर का किरदार अदा किया है। फिल्म के लिए एक्टर ने जी तोड़ मेहनत की थी। फ्राइडे को रिलीज हुई चंदू चैंपियन के पहले दिन का अर्ली कलेक्शन आ चुका है और मूवी ने इतने करोड़ की ओपनिंग ली।

Jagran Hindi News – entertainment:box-office