Celebs की प्राइवेट पार्टियों की सच्चाई दिखाएगी \’सबकी बजेगी बैंड\’
|(फिल्म का एक सीन) मुंबई. आरजे अनिरुद्ध चावला अब डायरेक्टर बन गए हैं और उनके निर्देशन में बनी पहली फिल्म रियलिटी बेस्ड होगी। इस फिल्म का नाम है 'सबकी बजेगी बैंड' और आगामी 1 मई को इसे रिलीज करने की प्लानिंग है। फिल्म पोस्टर की मानें तो यह भारत की पहली रियलिटी फिल्म होगी। दरअसल, अनुरुद्ध के पास उनके द्वारा होस्ट की गई ग्लैमरस पार्टी की फुटेज हैं और उन्होंने इसे ही पूरी फिल्म में कंवर्ट किया है। अनिरुद्ध के अनुसार, यह फिल्म सेलिब्रिटीज की प्राइवेट पार्टियों में होने वाली हैपनिंग के बारे में खुलासा करेगी। उनकी मानें तो उन्होंने सेलिब्रिटीज की सेक्स और वैवाहिक जीवन पर कुछ रियल टेप बनाए हैं। अनिरुद्ध ने जिस पार्टी को फिल्म में तब्दील किया है, उसमें पहुंचने वाले सेलेब्स के नाम की हिंट भी दी है। वे कहते हैं, "फिल्म में एक ऐसे सेलेब्रिटी कपल को दिखाया गया है, जो टूटने की कगार पर है। कपल में लड़के का नाम 'A' से शुरू होता है। एक एक्टर है, जिसका नाम 'R' अक्षर से शुरू होता है और जिसकी इमेज प्लेब्वॉय की है। इसके अलावा एक मॉडल भी हैं, जो विवादों…