CBI के कहने पर इंटरपोल ने डॉन छोटा राजन को किया अरेस्ट, सामने आई फोटो

जकार्ता. मोस्ट वॉन्टेड डॉन आैर दाऊद इब्राहिम के पुराने साथी छोटा राजन को इंडोनेशिया से अरेस्ट किया गया है। सीबीआई डायरेक्टर अनिल सिन्हा ने छोटा राजन की गिरफ्तारी कन्फर्म की है। सीबीआई ने एक बयान जारी कर कहा है, 'हमारे इशारे पर इंटरपोल ने छोटा राजन को गिरफ्तार किया है।' होम मिनिस्टर राजनाथ सिंह ने कहा, 'मैं इंटरपोल और इंडोनेशियाई सरकार का शुक्रिया अदा करता हूं।' छोटा राजन को रविवार को बाली के एक मशहूर रिजॉर्ट से पकड़ा गया। बता दें कि छोटा राजन का असली नाम राजेंद्र सदाशिव निखलजे है।  (पढ़ें छोटा राजन की गिरफ्तारी के पीछे की INSIDE STORY)   कैसे हुई गिरफ्तारी?   मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, छोटा राजन ऑस्ट्रेलिया के सिडनी से बाली पहुंचा था। इंडोनेशियन पुलिस के मुताबिक, उस पर 16 हत्याओं के मामले चल रहे हैं। उसे इंटरपोल के रेड कॉर्नर नोटिस के आधार पर डिटेन किया गया। सितंबर महीने में पता चला कि वह फेक आईडी से ऑस्ट्रेलिया में रह रहा है। उसके बाद एजेंसियों ने उसकी गिरफ्तारी का प्लान बनाया था।    पुलिस का क्या कहना है?   बाली के डेनपसार पुलिस…

bhaskar