CAPF में महिलाओं की नियुक्ति बढ़ाने पर जोर, संसदीय समिति ने की किन्नरों को भी आरक्षण देने की सिफारिश
|केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में महिलाओं के कम प्रतिनिधित्व को इंगित करते हुए एक संसदीय समिति ने केंद्रीय गृह मंत्रालय से उन्हें सेवाओं में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करने को कहा है। इसके अलावा किन्नरों के लिए भी आरक्षण की सिफारिश की है। समिति ने बताया कि महिलाओं के लिए केवल 3.65 प्रतिशत रिक्तियां ही भरी गई हैं।बीएसएफ व एसएसबी में महिलाओं का प्रतिनिधित्व 14 से 15 प्रतिशत है।