Cannes 2015 में एक ही स्टाइल की 4 अलग-अलग ड्रेसेस में दिखीं सोनम कपूर
|[बाएं से Ashi Studio के व्हाइट गाउन, Ralph and Russo के ब्लू गाउन और अबू जानी संदीप खोसला की साड़ी में सोनम कपूर] फ्रांस: 68वें कान्स फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनीं सोनम कपूर की ड्रेसेस की तारीफ हर कोई कर रहा है। कान्स के दौरान उन्हें अलग-अलग आउटफिट्स में देखा गया। सभी आउटफिट्स में सोनम ब्यूटीफुल एंड सिजलिंग लग रही थीं। लेकिन सोनम की इन ड्रेसेस में कॉमन था डीप-नेक डिजाइन। पहली फोटो कान्स के दौरान बुक लॉन्चिंग की है, जिसमें सोनम ने Ashi studio के कलेक्शन की व्हाइट एम्ब्राइडेड डीप-नेकलाइन गाउन पहनी है। दूसरी तस्वीर अमेरिकी फिल्म 'द सी ऑफ ट्री' के प्रीमियर के दौरान ली गई है। रेड कारपेट पर अपना जलवा बिखरने के लिए तैयार हुई सोनम ने Ralph and Russo की इलेक्ट्रिक ब्लू कलर की गाउन कैरी की है, यह भी डीप-नेकलाइन ड्रेस है। वहीं, तीसरी फोटो में उन्होंने Abu Jani Sandeep Khosla की स्टाइलिश रफल साड़ी पहनी है, जिसका नेक डिजाइन भी पिछली ड्रेसेस से मिलता जुलता है। एक अन्य इवेंट के दौरान भी सोनम फ्लोरल डीप-नेक मल्टीकलर ड्रेस में स्पॉट की गई थीं। कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि कान्स 2015 में एक ही स्टाइल…